पंजाब में हो रहा है कपास किसानों का शोषण: सुखबीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 10:56 PM (IST)

फाजिल्का, 10 अक्टूबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में कपास किसानों का ‘‘शोषण’’ हो रहा है और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास की खरीद सुनिश्चित करने की अपील की।

बादल ने आरोप लगाया कि भारतीय कपास निगम (सीसीआई) राज्य में कपास की खरीद नहीं कर रहा है और ऐसे में निजी खरीदार कपास उत्पादकों का शोषण कर रहे हैं।

उन्होंने फाजिल्का के एक कपास बाजार की यात्रा के दौरान कहा कि सीसीआई ने बाजार में जानबूझकर प्रवेश करने में देरी की थी, जिसके चलते किसानों को लगभग 4,800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर अपनी कपास की फसल बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि कपास का एमएसपी 5,725 रुपये प्रति क्विंटल है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सीसीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और सरकारी एजेंसियों को एमएसपी पर खरीद करने के लिए थोक मंडी में जाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency