लुधियाना में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 09:09 PM (IST)

लुधियाना, 31 दिसंबर (भाषा) लुधियाना के पास हलवारा में वायु सेना के एयरबेस की गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं और तस्वीरें पाकिस्तान को मुहैया कराने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुखकिरण सिंह और राम दास सिंह के तौर पर हुई। दोनों लुधियाना जिले में जगरांव के पास तुसा गांव के निवासी है। दोनों पूर्व में हलवारा हवाई अड्डे पर काम करते थे।

पुलिस ने कहा कि सुखकिरण सिंह कुख्यात अपराधी है और हत्या तथा कई अन्य बर्बर मामलों में संलिप्त रहा है ।

शुरुआती छानबीन में पुलिस ने पाया कि सुखकिरण जब पंजाब की जेल में था तो वह कुछ कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था और पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों से वाकिफ हुआ।

पुलिस ने कहा कि आरोपी राज्य में अशांति फैलाना चाहते थे। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, गैर कानूनी गतिविधियां कानून और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency