पाकिस्तान में ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 की जांच जरूरी : एसजीपीसी प्रमुख

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:55 PM (IST)

अमृतसर, 11 फरवरी (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रमुख बीबी जागीर कौर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 की अनिवार्य जांच करानी होगी।

पाकिस्तानी दूतावास ने जांच को जरूरी बनाया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक जत्था सिखों की शहादत के शताब्दी वर्ष पर 18 फरवरी से 25 फरवरी तक पाकिस्तान की यात्रा पर जाएगा।

कौर ने कहा, ‘‘एसजीपीसी सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था शहीदी साका के उपलक्ष्य में श्री ननकाना साहिब, पाकिस्तान में कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएगा।’’
एसजीपीसी प्रमुख ने कहा, ‘‘इस संबंध में श्रद्धालुओं के विवरण पाकिस्तान दूतावास को भेज दिए गए हैं।

कौर ने कहा कि पाकिस्तान दूतावास के मुताबिक एसजीपीसी को अपने पासपोर्ट मुहैया कराने वाले सभी श्रद्धालुओं को 18 फरवरी के 72 घंटे पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी।

कौर ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमृतसर में एसजीपीसी कार्यालय में 15 और 16 फरवरी को एक शिविर का आयेाजन किया जाएगा। श्रद्धालु अपने स्तर से भी जांच करा सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency