एसजीपीसी ने लुधियाना में 25 बिस्तरों का कोविड देखरेख केंद्र शुरू किया

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:31 PM (IST)

लुधियाना, छह मई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बृहस्पतिवार को यहां गुरुद्वारा मांजी साहिब आलमगीर में 25 बिस्तरों के एक कोविड देखरेख केंद्र की शुरुआत की जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने बताया कि इस कोविड देखरेख केंद्र में गुरु रामदास मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, अमृतसर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मी भी काम करेंगे तथा मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कौर ने एक बयान में कहा कि इस तरह के तीन और कोविड देखरेख केंद्र खोले जाएंगे तथा इन केंद्रों के लिए ऑक्सीजन सांद्रक मंगाए जा रहे हैं।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इस कदम के लिए एसजीपीसी की प्रशंसा की और कहा कि यह समय की जरूरत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News