बाल मजदूरी करने वाले वंश की मदद के लिए आगे आए कैप्टन

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 10:53 PM (IST)

लुधियाना, सात मई (भाषा) अपने सात सदस्यों वाले परिवार का खर्चा चलाने के लिए 10 साल का वंश सिंह लुधियाना की सड़कों पर जुराबें बेचता है। सोशल मीडिया पर वंश का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उसकी मदद के लिए आगे आए हैं और घोषणा की है कि वंश की पढ़ाई का खर्च अब राज्य सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने वंश के परिवार के लिए दो लाख रुपये की तत्काल मदद की घोषणा की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वंश के वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में इसे साझा भी कर रहे हैं। वीडियो में वंश जुराबों की कीमत से अधिक दिए गए 50 रुपये लेने से मना कर रहा है।
वीडियो से प्रभावित होकर सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉल के जरिए वंश और उसके परिवार के सदस्यों से बात की और कहा कि वह वंश के आत्मसम्मान से प्रभावित हुए हैं।
कैप्टन ने लुधियाना के उपायुक्त को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वंश दोबारा से स्कूल जाए जिसका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
वंश के पिता परमजीत भी जुराबें बेचते हैं और उसकी मां रानी एक गृहिणी है।
वंश की तीन बहनें हैं और एक बड़ा भाई भी है। वंश का परिवार लुधियाना के हाइबोवल इलाके में किराए के घर में रहता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency