पंजाब: बीएसएफ की 36 महिला रंगरूटों ने प्रशिक्षण पूरा किया

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 03:00 PM (IST)

होशियारपुर, पांच जून (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 36 महिला रंगरूटों ने शनिवार को खरकान के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में पासिंग आउट परेड के दौरान देश एवं संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली। बीएसएफ ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बीएसएफ के महानिरीक्षक संजीव भनोट ने इस दौरान रंगरूटों से सलामी ली। इन महिला रंगरूटों ने 44 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण पूरा किया है जिसमें हथियार चलाना, रणनीति, खुफिया, आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी आदि शामिल है।

परेड के दौरान रंगरूटों और मौजूद सभी कर्मियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency