पंजाब में फाइनेंसरों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:19 PM (IST)

होशियारपुर, 13 जून (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में मोहल्ला भगत नगर इलाके में कथित रूप से फाइनेंसरों द्वारा पैसे मांगे जाने से तंग 22 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार शाम हुई। पीड़ित मनीषा कुमारी ने पिछले साल फाइनेंसरों जतिन्दर कल्याण और मोहित चड्ढा से कथित रूप से प्रतिमाह दस फीसदी ब्याज दर पर 70 हजार रुपये उधार लिये थे। उसने एक लाख रुपये फाइनेंसरों को लौटा दिये थे, फिर भी वह उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इससे तंग आकर महिला ने शनिवार को अपने घर में जहर खा लिया। कुमारी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि फाइनेंसरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News