सिख जत्थे को महाराजा रंजीत सिंह की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिली : एसजीपीसी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:48 PM (IST)

अमृतसर, 16 जून (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 स्थिति का हवाला देते हुए पाकिस्तान सरकार ने सिख शासक महाराजा रंजीत सिंह की पुण्यतिथि पर वहां जा रहे जत्थे को पड़ोसी मुल्क जाने की अनुमति नहीं दी है।

एसजीपीसी के मीडिया सहायक सचिव कलविंदर सिंह रामदास ने कहा, ‘‘एसजीपीसी के यात्रा विभाग की पाकिस्तान के गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सतवंत सिंह से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने सूचित किया कि कोविड-19 स्थिति के कारण शेर-ए-पंजाब महाराजा रंजीत सिंह की पुण्यतिथि के लिए पाकिस्तान जा रहे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान सरकार से अनुमति नहीं मिली है।’’
उन्होंने कहा कि ‘जत्था’ को 21 जून को पाकिस्तान रवाना होना था और 29 जून को महाराजा रंजीत सिंह की पुण्यतिथि के बाद उन्हें 30 जून को भारत लौटना था।

महाराजा रंजीत सिंह 19वीं सदी के शुरुआती दिनों में भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित सिख राज्य के राजा थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency