पुलिस को मेरे सुरक्षा घेरे में कटौती करने को कहा है:चन्नी

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:26 PM (IST)

कपूरथला, 23 सितंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस को उनके सुरक्षा घेरे में कटौती करने को कहा है क्योंकि उनकी सुरक्षा में कई लोगों को तैनात रखना “संसाधनों की बर्बादी” है।

उनकी जान के खतरे के जोखिम को खारिज करते हुए चन्नी ने कहा कि वह एक ''''आम आदमी'''' हैं और ''''हर पंजाबी के भाई हैं।''''
एक बयान के मुताबिक, कपूरथला के आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान चन्नी ने कहा, '''' मैं आप लोगों में से ही एक हूं और मुझे अपने ही भाइयों से खुद की सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है।''''
चन्नी ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद उन्हें यह जानकार आश्चर्य हुआ कि उनकी सुरक्षा के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

इसे ''''सरकारी संसाधनों की सरासर बर्बादी'''' करार देते हुए उन्होंने कहा कि '''' इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि मेरे अपने पंजाबी मुझे क्या हानि पहुंचा सकते हैं जबकि मैं भी उनकी तरह एक आम आदमी हूं।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency