महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिये एसजीपीसी का जत्था पाकिस्तान रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 08:32 PM (IST)

अमृतसर, 21 जून (भाषा) महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिये शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था मंगलवार को पाकिस्तान रावाना हुआ ।

पाकिस्तान जाने वाले इस जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य गुरमीत सिंह बूह कर रहे हैं जबकि कमेटी के एक अन्य सदस्य मिठू सिंह कहनेके इसके उपनेता होंगे।

इस मौके पर बातचीत करते हुये एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि एसजीपीसी ने 277 श्रद्धालुओं का आवेदन वीजा के लिये दिया था, जिसमें से 266 लोगों को वीजा मिल गया ।

गुरमीत सिंह ने कहा कि 29 जून को लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी समागम में हिस्सा लेने से पहले यह जत्था गुरू नानक देव जी की जन्मस्थली गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब जायेगा और वहां अरदास करेगा । इसके बाद यह जत्था गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब तथा गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब जायेगा ।

उन्होंने कहा कि सिख जत्था 30 जून को भारत वापस लौट आयेगा ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency