पंजाब की आप सरकार दे रही है शिक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता: मान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 06:57 PM (IST)

अमृतसर, पांच जुलाई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है तथा उसने इन दोनों क्षेत्रों के लिए बजटीय आवंटन बढा दिया है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बजट अब राज्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के अलावा सरकारी विद्यालयों एवं अस्पतालों की सूरत संवारने पर खर्च किया जाएगा।
मान ने कहा कि इससे इन दोनों क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव आयेंगे तथा आम लोगों को बहुप्रतीक्षित सहायता मिलेगी।
यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि राज्य के सीमावर्ती एवं कांडी क्षेत्र ‘‘पिछली सरकारों की सतत उपेक्षा’’ के कारण विकास के मोर्चे पर पीछे रह गये हैं।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के समग्र विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। उन्होंने सीमापार से आ रहे मादक पदार्थ एवं हथियारों पर नकेल की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency