कर के पैसे जनता को लौटाना ‘रेवड़ी’ नहीं : भगवंत मान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:19 AM (IST)

लुधियाना, 15 अगस्त (भाषा) जनता को मुफ्त सौगातों के विषय पर चल रही बहस के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि जनता को उसके कर के पैसे वापस देना ‘रेवड़ी’ नहीं कहा जा सकता।

मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अपने दोस्तों के कर्ज माफ करने को’ वह क्या कहेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता पर धन खर्च करेगी क्योंकि वह उसी का है।

मान ने आम आदमी क्लीनिक में निशुल्क उपचार और हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के अपनी सरकार के फैसलों का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जनता का धन उसे वापस दे रहे हैं। हम कर्ज नहीं ले रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि जनता का कर का पैसा उसे वापस दिया जाता है तो उसे रेवड़ी नहीं कहा जाता।’’
प्रधानमंत्री मोदी के ‘रेवड़ी संस्कृति’ वाले बयान के संदर्भ में मान ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री साब से पूछना चाहता हूं कि हम जनता के चुकाये कर से उसे सुविधा दे रहे हैं और आप उसे मुफ्त की रेवड़ी कह रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपने हर खाते में 15 लाख रुपये जमा करने की बात कही थी, वो कहां है। आप अपने दोस्तों का 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ रहे हैं, वो क्या है। बैंकों को लूटकर चले गये लोग फिर कौन हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency