अकाल तख्त के जत्थेदार के ट्वीट पर रोक लगी, एसजीपीसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 01:00 AM (IST)

अमृतसर, 29 मार्च (भाषा) अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा एक बैठक से संबंधित एक ट्वीट पर भारत में रोक लगा दी गयी है। इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है।

एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्वीट को भारत में रोक लगा दी गयी है।

ट्वीट सिख संगठनों, बुद्धिजीवियों, वकीलों, पत्रकारों, धार्मिक और सामाजिक नेताओं को अमृतसर में 27 मार्च की बैठक में आमंत्रित करने से संबंधित था, जिसमें खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा “वारिस पंजाब दे” संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ 18 मार्च की कार्रवाई के बाद पंजाब की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई थी।

धामी ने कहा कि अकाल तख्त साहिब सिखों की सर्वोच्च संस्था है और जब भी इसका “जत्थेदार” समुदाय को बुलाता है, तो यह उसी के अनुसार इकट्ठा होता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency