PUBG खेलने से रोकती थी मां, गुस्से में आई बेटी ने किया ऐसा काम देख मां की निकली चीखें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 10:42 AM (IST)

गुरदासपुर: 'पब-जी'  गेम के बैन होने के बावजूद भी इसका प्रभाव नौजवानों पर पड़ रहा है, जिस कारण सदमे में गए कई नौजवानों ने अपनी जान तक दे दी है। ताज़ा मामला गुरदासपुर से सामने आया है, जहां मां की तरफ से लड़की को मोबाइल पर 'पब जी' गेम खेलने से रोकने पर उसने ज़हरीली दवा खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करन की कोशिश की। डाक्टरों के अनुसार लड़की की हालत नाजुक है।

सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाख़िल सिमरनजीत कौर(17) बेटी सतनाम सिंह निवासी गांव मलूकचक्क की मां सरबजीत कौर ने बताया कि सिमरनजीत कौर आज घर में मोबाइल पर 'पब जी' गेम खेल रही थी। इस दौरान मैंने उसे रोका और मोबाइल पर हर समय गेम खेलते रहने के लिए गुस्सा भी किया। इसके बाद मैं बाज़ार किसी काम से चली गई और जब वापिस आई तो सिमरनजीत कौर बाथरूम में बेहोशी की हालत में गिरी पड़ी थी। उसने गेहूं में डालने वाली दवा खा लिए थी, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया है। इस संबंधित डाक्टरों का कहना है कि सिमरनजीत कौर की हालत नाजुक बनी हुई है।

Vatika