‘PUBG’ ने बिगड़ा दिमागी संतुलन,अब गेम बैन करने की गुहार लगा रहा है युवक

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 08:15 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): सावधान!पब्बजी कहीं आपके दिमागी संतुलन को न बिगाड़ दे। जी हां, ऐसी पहली घटना सुल्तानपुर लोधी  के एक मोहल्ला निवासी युवक के साथ घटित हुई है। इस युवक को पब्बजी गेम खेलने की लत मोबाइल से लगी थी। 

उसके दोस्तों के अनुसार पब्बजी खेलते समय वह सब कुछ भुला देता था। वहीं पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह 15 दिनों से सिर में दर्द की शिकायत कर रहा था। उसको  दवाई दे दी जाती थी, परंतु जब दर्द बर्दाश्त से बाहर चला गया, तो उसको सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में लाया गया, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान कोई सुधार न होने पर उसे सिविल अस्पताल कपूरथला रैफर कर दिया। 

सिविल अस्पताल के सीनियर डा. रविन्द्र पाल शुभ अनुसार युवक की मनोवैज्ञानिक हालत ठीक नहीं थी। शायद उसके दिमाग में सूजन आने के कारण उसको किसी मनोवैज्ञानिक स्पैशलिस्ट डाक्टर से इलाज के लिए भेजा गया है। सिविल अस्पताल कपूरथला में युवक का इलाज कर रहे मनोवैज्ञानिक डा. संदीप भोला के अनुसार लगातार पब्बजी खेलने से उसके दिमाग पर बड़ा असर पड़ा था, जो अब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। पहले से उसकी हालत में सुधार हो गया है। वहीं अब उक्त युवक इस गेम को भारत में बैन करने की  मांग कर रहा हैष

swetha