"नाक डुबो कर मर जा", जनता का पुलिस पर फूटा गुस्सा, रिश्वत लेने का लाइव Video वायरल
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:32 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : तरनतारन में नाकाबंदी दौरान चालान को लेकर हंगामा होने की सूचना है। दरअसल तरनतारन में कुछ पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में लोगों ने घेर लिया। इस संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लोग पुलिस कर्मियों को एक महिला से रिश्वत लेने पर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियों में पुलिस कर्मी भी किनारा करते नजर आ रहे हैं।
लेकिन लोगों ने पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को बुरी तरह से घेर लिया। कहा - "नाक डुबो कर मर जा, तेरी बेटी होती तो तुझे पता चलता"। वीडियो जिला तरनतारन के हरीके हेड का बताया जा रहा है, जहां पर नाकाबंदी दौरान कुछ पुलिस कर्मियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। वीडियो में महिला ने सरेआम आरोप लगाए हैं कि पुलिस कर्मियों ने उनसे 7000 रुपए रिश्वत ली है। हालांकि इस बारे अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।