चंडीगढ़ प्रशासन का फैसला, 18 मई से सरकारी ऑफिसों में सार्वजनिक कारोबार शुरु

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी के मद्देनजर बंद किए गए कामों को खोलने के संबंधी चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अहम फैसला लिया गया है। प्रशासन द्वारा 18 मई से सरकारी ऑफिसों में सार्वजनिक कारोबार शुरु करने की मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि लोगों को पूरी तरह से अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनेटाइजर का बार-बार इस्तेमाल करना होगा तांकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। 

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि ऑफिस में बैठने वाले स्टाफ को एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए और भीड़ इकट्ठी ना होने दें। ऑफिसों में 33 फीसदी मुलाजिमों को बुलाने का नियम ऐसे ही जारी रहेगा लेकिन हर ऑफिस के प्रमुख को अपनी जरुरत अनुसार किसी भी व्यक्ति को ड्यूटी पर बुलाने की छूट दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा 18 मई से संपर्क सेंटर भी खोलने का फैसला लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News