निगम कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए पब्लिक डीलिंग बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 02:21 PM (IST)

पटियाला (जोसन): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को गंभीरता के साथ लेते हुए पब्लिक डीलिंग को अगले निर्देशों तक बंद करने का फ़ैसला लिया है। मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और निगम कमिश्नर पूनम दीप कौर ने सहमति से फ़ैसला लिया कि लोगों की सुविधा के लिए ज़्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन या शिकायत नंबर के आधार पर हल की जाएंगी।

प्रॉपर्टी टैक्स भी ऑनलाइन भरा जायेगा परन्तु जो लोग अब तक अपने यूनिट की रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके, उन का टैक्स निगम के मुख्य गेट पर बने काउन्टर पर भरा जा सकेगा। निगम में आने वाले सभी तरह के पत्रों को हासिल करने के लिए निगम कैंपस में स्थापित ‘सेवा केंद्र ’ में एक क्लर्क मुहैया रहेगा और वह डाक हासिल करने के बाद उसे संबंधी आधिकारियों तक पहुँचाने का काम करेगा। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या के हल के लिए सीनियर सुपरडैंट को तैनात किया गया है, जो हर तरह की शिकायतें लेने के बाद उसे संबंधी विभाग को भेजने का काम करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News