पुडा अब ऑनलाइन सम्पत्तियां बेच सकेगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 11:43 PM (IST)

जालन्धर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने आज पुडा 360 को लांच किया, जोकि एक ई-प्रापर्टी मॉड्यूल है जोकि प्रापर्टी के ऑनलाइन क्रय-विक्रय को प्रोत्साहित करेगा। इससे पंजाब शहरी योजना व विकास अथॉरिटी की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पुडा-360 से भारी राहत मिलेगी तथा इससे पुडा की सम्पत्तियों की ई-नीलामी को बल मिलेगा। इसका लाभ प्रोमोटरों, बिल्डरों तथा आम जनता को होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पुडा की सेवाओं में सुधार लाने के लिए ही उक्त कदम उठाया गया है। अब बिल्डिंग योजनाओं, एन.ओ.सी. जारी करने, प्रापर्टी को ट्रांसफर करने जैसी सेवाओं में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा। अभी तक ये सेवाएं ऑफलाइन मिल रही थीं परन्तु अब इन्हें ऑनलाइन कर दिया गया है। आवेदक को अब अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करवाने का विकल्प दे दिया गया है जिससे जनता के समय व धन की बचत होगी। इस अवसर पर मौजूद शहरी विकास व हाऊसिंग मंत्री तृप्त रजिन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि इस मॉड्यूल को एंड्रायड तथा आई.ओ.एस. दोनों पर उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रोमोटरों व बिल्डरों को अपनी सम्पत्ति के बारे में लोगों को जानकारी देने में इससे मदद मिलेगी। ऑनलाइन सुविधा से रेरा का पंजीकरण करवाने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन भी मौजूद थी, जिन्होंने कहा कि पुडा-360 मोबाइल एप को मोबाइल फोन पर लांच किया जा सकता है। 

Des raj