पुलवामा हमले का बदलाः चमक उठी वे आंखें जिनमें छलके थे आंसू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 09:59 AM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप सहित अन्य कैंपों को तबाह करने सहित करीब 300 से अधिक आतंकियों को मार दिए जाने पर जोश में आए लोगों एवं नौजवानों ने आज पुलवामा में शहीद हुए सैनिक कुलविन्द्र सिंह के गांव रौली में आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर का पुतला फूंका। इस मौके पर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर शहीद कुलविन्द्र सिंह के पिता दर्शन सिंह सहित उनके पारिवारिक सदस्य भी शामिल हुए। भारतीय वायुसेना की ओर से की गई इस कार्रवाई से उन लोगों की आंखें चमक उठीं जिनमें पिछले दिनों आंसू छलके थे। 

PunjabKesariक्या कहना है शहीद कुलविन्द्र सिंह के पिता का
शहीद कुलविन्द्र सिंह के पिता दर्शन सिंह ने भारत सरकार द्वारा पुलवामा हमले के विरोध में की गई उक्त कार्रवाई की सराहना की और भारतीय वायुसेना के पक्ष में नारे लगाए। इस अवसर पर आसपास के कई गांवों के लोगों ने भी शिरकत की। मौलाना मसूद अजहर का पुतला फूंकने के बाद उन्होंने कहा कि उक्त संगठन द्वारा ऑडियो टेप जारी कर जिम्मेदारी लेने से साफ हो गया था कि पुलवामा हमले सहित अन्य शहादतों के लिए पाकिस्तान का उक्त आतंकी संगठन पूर्ण तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि चाहे फिदायीन हमलावरों को तैयार करने के लिए चलाए जा रहे 3 प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 300 से अधिक आतंकियों को भारतीय वायुसेना द्वारा विशेष ऑप्रेशन चलाकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मगर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य सरगना मौलाना मसूद अजहर जो पाकिस्तान सरकार के संरक्षण में खुला घूम रहा है को भी सबक सिखाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक वह काबू नहीं किया जाता है अथवा पाकिस्तान सरकार द्वारा उसे आतंकवादी नहीं घोषित किया जाता तब तक देश वासियों को चैन नहीं आएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News