पुलवामा हमले के शहीद मनिंदर के भाई को पंजाब पुलिस में मिली नौकरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 05:27 PM (IST)

गुरदासपुर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायिन हमले में शहीद हुए दीनानगर के जवान मनिंदर सिंह के छोटे भाई लखवीश अत्री को पंजाब सरकार ने पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी दे दी है। मनिंदर की शहादत के बाद सरकार ने लखवीश को पंजाब पुलिस में नौकरी देने का वादा किया था, ताकि वह बुजुर्ग पिता की देखभाल कर सकें। इसके लिए लखवीश ने छह महीने पहले सीआरपीएफ की सेवाएं छोड़ दी थी, पर सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। अब सरकार ने लखवीश को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। 

बतां दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश के आतंकवादियों ने विस्फोटक से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी थी जिसमें कम-से-कम 44 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। आत्मघाती हमलावर उस वाहन को चला रहा था जिसमें 100 किग्रा विस्फोटक रखा हुआ था। वह गलत दिशा में वाहन चला रहा था और उसने जिस बस पर सीधी टक्कर मारी उसमें 39 से 44 सुरक्षा कर्मी यात्रा कर रहे थे।

Vaneet