Pulwama Attack: कलेजे को छलनी करते शहीद की पत्नी की गुहार, 'मुझे मेरा पति दिलाओ...'

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:23 PM (IST)

मोगा (गोपी ): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों में मोगा के गांव घलौटी का जवान जैमल सिंह  भी शहीद हो गया। बेटे की शहादत की ख़बर आते ही पूरे गांव में मातम छा गया। गांव के सरपंच बिंदर सिंह ने बताया कि जैमल सिंह साल 1993 से ही देश की सेवा में लगा हुआ था ।

शहीद की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी  के 16 वर्षों बाद पैदा हुए शहीद के 5 साल के मासूम बेटे को तो शायद अंदाज़ा भी नहीं कि उसने क्या खो दिया है। घटना से कुछ घंटे पहले जैमल सिंह ने पत्नी को फ़ोन कर श्रीनगर जाने की बात कही लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण फ़ोन कट गया। रोते-बिलखते हुए पत्नी ने गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे मेरा पति वापिस लौटा दो।

गौरतलब है कि श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर पुलवामा में अवंतिपुरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया। इस धमाके में सी.आर.पी.एफ . की 54वीं बटालियन के 37 जवान शहीद जबकि अन्य घायल हो गए। इनमें से कई जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल बादामीबाग भेज दिया गया है।

Vatika