पुलवामा हमलाः दीनानगर का मनिंदर सिंह शहीद, बुजुर्ग पिता ने मांगा इंसाफ

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 12:42 PM (IST)

दीनानगर (दीपक): जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए, जिसमें दीनानगर के आरी नगर का मनिंदर सिंह भी शामिल था। शहादत की ख़बर आते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।

शहीद मनिंदर सिंह के बुजुर्ग पिता ने बताया कि अभी 1 साल पहले ही उसकी सी.आर.पी.एफ. में भर्ती हुई थी और 2दिन पहले ही वह छुट्टी काट कर वापिस ड्यूटी पर गया था। पिता को जहां बेटे की शहादत पर गर्व है, वहीं सरकार पर गुस्सा भी है। साथ ही भारत सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए  पाकिस्तान से शहीदों का बदला लेने की मांग की है।  

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर पुलवामा में अवंतिपुरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया। इस धमाके में सी.आर.पी.एफ . की 54वीं बटालियन के 37 जवान व अन्य घायल हो गए। इनमें से कई जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल बादामीबाग भेज दिया गया है।

Vatika