पनबस कंडक्टर ने महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:04 PM (IST)

मोगा (कशिश): हाल ही में एक पनबस कंडक्टर और महिला के बीच हुए विवाद के बाद कंडक्टर ने महिला की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवती द्वारा फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी में शिकायत देने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और आयोग के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में समालसर की रहने वाली मनप्रीत कौर नामक महिला पनबस में सवार होकर बाईपास पर पहुंची। जब वह बस से उतरने लगी तो पानी भरा हुआ था। इसी बात को लेकर महिला और कंडक्टर के बीच बहस हो गई। कंडक्टर ने महिला की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। महिला ने फोकल प्वाइंट चौकी में अर्जी दी और इसके बाद महिला और कंडक्टर के बीच राजीनामा की बात चल पड़ी। वायरल वीडियो जब महिला आयोग तक पहुंचा तो महिला आयोग ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों के बाद बरेटा निवासी कंडक्टर अमनदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कंडक्टर की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here