पनबस कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्ट मंत्री के हलके में की राज्य स्तरीय रैली

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 09:21 AM (IST)

मालेरकोटला(जहूर, शहाबूदीन, यासीन): पंजाब रोडवेज/पनबस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन की ओर से अपनी जायज मांगों की पूॢत के लिए शुरू की 3 दिवसीय राज्य स्तरीय हड़ताल के  दूसरे दिन राज्य के समूह पनबस कर्मचारियों ने पंजाब के 18 डिपुओं में मुकम्मल चक्का जाम करने के उपरांत ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब रजिया सुल्ताना के हलका मालेरकोटला की सब्जी मंडी में यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रेशम सिंह गिल के नेतृत्व में की विशाल राज्य स्तरीय रैली में सरकार के साथ आर-पार की  लड़ाई का न्यौता देते हुए जहां सरकार का पिट-स्यापा किया वहीं ट्रांसपोर्ट मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। 


रैली में विशेष तौर पर पहुंचे ट्रेड यूनियन सीटू के पंजाब महासचिव कामरेड रघुनाथ सिंह, प्रांतीय सचिव सीटू कामरेड देव राज वर्मा, आल इंडिया किसान सभा के महासचिव कामरेड मेजर सिंह पून्नांवाल व कामरेड इंद्रपाल सिंह नेता आल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन ने अपने-अपने भाषण दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर गुस्सा निकाला। कामरेड रघुनाथ सिंह तथा कामरेड देव राज वर्मा ने पंजाब सरकार पर कर्मचारियों का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अफसरशाही ट्रांसपोर्ट माफिया के साथ मिल कर विभाग को घाटे की ओर ले जा रही है और कर्मचारियों को पक्का करने के रास्ते में रोड़े अटकाए जा रहे हैं। 

पनबस कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने अपने संबोधन दौरान सरकार पर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी अपने किए वायदे से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने जो एक्ट बनाया था उसको तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और कमाई वाले विभाग पंजाब रोडवेज में भी कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा। उन्होंने नई ट्रांसपोर्ट मंत्री पर भी उनकी सुनवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री साहिबा की ओर से गत 28 जून को मीटिंग बुलाए जाने के बावजूद मीटिंग नहीं की गई और कल एक फार्मैलिटी के तौर पर मीडिया के सामने मीटिंग का अचानक न्यौता दे दिया। 


अध्यक्ष गिल ने कहा कि यदि मंत्री साहिबा ने मीटिंग का कोई समय दिया होता तो पंजाब के कर्मचारी आज सड़कों पर न होते। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की चल रही हड़ताल का नोटिस भी गत 13 जून को भेजा गया था यदि ट्रांसपोर्ट मंत्री व विभाग चाहता होता तो इस हड़ताल से पहले यूनियन को लिखित मीटिंग का न्यौता भेज कर मामले का हल निकाला जा सकता था परंतु ऐसा नहीं किया गया। सरकार की ओर से रैली में पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी की ओर से 9 जुलाई को चंडीगढ़ में यूनियन की ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ मीटिंग करवाए जाने के दिए गए भरोसे के उपरांत रैली समाप्त की गई।  इस राज्य स्तरीय रैली में अन्य के अतिरिक्त राज्य चेयरमैन सलविंद्र सिंह, उप चेयरमैन बलविंद्र सिंह, कामरेड देव राज वर्मा सचिव सीटू पंजाब, परमजीत सिंह कोहाड़, राजवंत सिंह, गुरजीत सिंह, राज कुमार, सोहन लाल, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने भी संबोधन किया।

swetha