हड़ताल पर पनबस कर्मी, वेतन बढ़ाने और स्थाई नियुक्ति की कर रहे हैं मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 03:22 PM (IST)

जालंधर। पंजाब रोडवेज पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की दो दिवसीय हड़ताल आ शुरू हो गई है। यूनियन वेतन बढ़ाने और स्थाई नियुक्ति की मांग कर रही है। गौरतलब है कि करीब 5000 कर्मचारी 2007 में कांट्रेक्ट पर रखे गए थे। यूनियन का कहना है कि मुलाजिम पिछले लंबे से समय से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। 

मुलाजिम पनबसों का कर्ज उतार रहे हैं, लेकिन बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल करने की मुलाजिमों की मांग पर सरकार ध्यान ही नहीं दे रही है। बसों के कर्जा मुक्त होने पर भी उन्हें रोडवेज में शामिल न करना यह बताता है कि सरकार रोडवेज को बंद करने की तैयारी में हैं। पनबसों को स्टाफ समेत बिना शर्त रोडवेज में शामिल किया जाना चाहिए। यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि मुलाजिमों को कम वेतन पर काम करना पड़ रहा है और सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले सामान काम सामान वेतन को लागू करने की बजाय खजाना खाली होने का बहाना लगा रही है।

Suraj Thakur