Punjab : नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा Action, करोड़ों की हैरोइन व पिस्तौल सहित तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:11 PM (IST)
अमृतसर : थाना घरिंडा की पुलिस ने इनपुट के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रहे लवप्रीत सिंह, साबा सिंह व सुखदेव सिंह निक्का को जांच के लिए गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4 किलो हैरोइन, एक पिस्टल व एक मैग्जीन बरामद हुआ। पुलिस ने हैरोइन कब्जे में ले आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज करने माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द उनके द्वारा सप्लाई किए जाने वाले ठिकानों की भी निशान देही कर ली जाएगी।