पंजाब में सोमवार को 10 से 3 बजे तक रहेगा Power Cut, जानें कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:08 PM (IST)
राहों (प्रभाकर): 66 केवी सब-स्टेशन राहों में पावर ट्रांसफॉर्म आईटी के 11 केवी मेन बसबार के जरूरी रख-रखाव के लिए 11 केवी काहलों यूपीएस फीडर, 11 केवी अर्बन राहों एक नंबर फीडर यहां से चलने वाले गांवों 11 केवी भारटा एपी, 11 केवी करीमपुर एमपी, 11 केवी दिलावरपुर एपी, 11 के वी बरनाला खुर्द एपी, 11 केवी घौकेवाल एपी गांवों की बिजली की सप्लाई कल 17 नवंबर सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी। इसकी जानकारी इंजीनियर स. अतिंदर सिंह जेई ने दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

