Punjab: 100 साल के बुजुर्गों ने पूरे जोश के साथ डाला Vote, एक परिवार के तीनों सदस्य
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 12:56 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब में आज हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर जहां युवाओं में पूरा जोश देखने को मिल रहा है। वहीं, बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं। इन वोटों में बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कोठे जट्टां छंभ में रहने वाले एक परिवार के 3 बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ वोट करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक इस गांव के एक परिवार के 3 बुजुर्गों में एक महिला जिनकी उम्र करीब 100 साल है वोट डालते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, ज्ञान सिंह (100) और उनके छोटे भाई मोहन सिंह (95) और उनकी पत्नी जीत कौर (99) ने बड़े उत्साह के साथ वोट डाला। इस संबंधी परिवारिक मैंबरों का कहना है कि हमारे बुजुर्ग घर की शान है। इनकी बदौलत आज हम विदेशों में कारोबार कर रहे हैं और वे बहुत अच्छे लगते हैं। इन वोटों को लेकर बुजुर्गों के उत्साह से खुश हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here