Punjab : 2 'आप' नेताओं पर ठगी के आरोप, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 06:47 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : गांव नकटे के एक व्यक्ति ने अपने भाई के खिलाफ राजस्थान में दर्ज मुकद्दमे में उसके भाई का नाम हटाने के लिए आम आदमी पार्टी के एक सर्किल नेता और एक ब्लॉक नेता पर 2 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। अपने साथ हुई ठगी के बाद पीड़ित ने जिला पुलिस प्रमुख से दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की‌ है। 

पीड़ित मलकीत सिंह पुत्र सिंगारा राम ने आरोप लगाया कि उसके भाई गुरमीत सिंह के खिलाफ वर्ष 2022 में राजस्थान में एक मामला दर्ज हो गया था‌। इस संबंध में गत 24 फरवरी को राजस्थान पुलिस उसके भाई को गिरफ्तार करने भवानीगढ़ आई हुई थी, फिर उसी दिन शाम को उसकी मुलाकात आम आदमी पार्टी के मंडल नेता व प्रखंड नेता से हुई, जिन्हें दर्ज मामले के बारे में बताया। उन्होंने पहले उससे अपनी कार में 1000 रुपए का तेल डलवाया और फिर अपनी कार में बिठाकर उसे एक ढाबे पर ले गए।

जहां दोनों ने कथित तौर पर उसके भाई का नाम इस मामले से निकलवाने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की और बात 2 लाख रुपए में तय हुई। ‌ मलकीत सिंह ने आगे बताया कि वह अपनी भाभी से 2 लाख रुपए लेने के बाद फिर से इन दोनों नेताओं से मिला, जहां उन्होंने उसे अपने वाहन में बिठाया और दोनों उसे गाड़ी में बिठाकर चन्नो गांव की तरफ ले गए और इस बीच उन्होंने 2 लाख रुपए नकद ले लिए और उसका महंगा मोबाइल फोन भी छीन लिया। मलकीत सिंह ने कहा कि उक्त दोनों नेताओं ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसके भाई को राजस्थान में चल रहे मुकद्दमे से जरूर हटाएंगे और फिर इन दोनों ने उसे भवानीगढ़ थाने के पास छोड़ दिया और यह कहकर चले गए कि वे राजस्थान पुलिस से बातचीत कर आते हैं‌।

जिनका काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न तो उससे संपर्क किया और न ही 2 लाख रुपए और मोबाइल फोन लौटाया। मलकीत सिंह का आरोप है कि उक्त दोनों नेताओं ने उससे 2 लाख रुपए की ठगी की है। इसलिए उसने जिला पुलिस प्रमुख संगरूर को लिखित शिकायत देकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है‌।

इस मौके पर मौजूद शिरोमणि अकाली दल बादल के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विनरजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि आम आदमी होने का दावा करने वाले और ईमानदारी से सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रदेश में आप नेताओं द्वारा आम जनता को लूटा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे संघर्ष करने को विवश होंगे और वे इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख से मिलने प्रतिनिधिमंडल के रूप में भी जाएंगे‌।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News