पंजाब में 2 सरकारी छुट्टियों का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज,दफ्तर
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:06 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में मार्च महीने के अंत में फिर 2 सरकारी छुट्टियां आ रही है। राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च दिन सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन ईद-उल-फितर है। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया।
इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि 31 मार्च को सोमवार है जबकि 30 मार्च को रविवार और यह हफ्ते की सरकारी छुट्टी रहेगी।