पंजाब कैबिनेट में 300 यूनिट फ्री बिजली पर चर्चा, मिली इस मामले में हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में 145  पदों पर भर्ती करने को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने और राज्य भर के लोगों को बेहतर जल सप्लाई करवाने के लिए बुधवार को अलग-अलग श्रेणियों की 145 पदों पर भर्तियों को मंजूरी दी है। इसके तहत 25 सब डिविजनल इंजीनियर, 70 जूनियर इंजीनियर, 30 जूनियर इंजीनियर और 20 स्‍टेनो भर्ती किए जाएंंगे। यह  भर्तियां एक साल के अंदर PPSC और SSS बोर्ड के माध्यम से सीधे होंगी। वहीं इस बैठक में पंजाब वासियों को 300 यूनिट फ्री  बिजली मिलने पर भी चर्चा की गई है। 

Content Writer

Vatika