Punjab : शहर में 4 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, इस तरह से दे रहे थे पुलिस को चकमा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 08:06 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में लोगों से वसूली करने वाले 4 नकली पत्रकारों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना की सी.आई.ए. टीम 1 ने 4 ऐसे फर्जी पत्रकारों को दबोचा है, जो एक फर्जी वैब चैनल से संबंधित हैं और लोगों को अपनी पत्रकारिता का रौब दिखाकर उन्हें डरा-धमका कर उनसे पैसों की वसूली करते थे। इन आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कार में माइक रखा होता था और गाड़ी में पुलिस का स्टिकर भी लगाया होता था ताकि पुलिस इन पर हाथ न डाल सके। आरोपियों की पहचान दविंद्र सिंह, शुभम राणा, पंकज कुमार व तलविंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की बाईक भी बरामद की है। 

जानकारी अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी दौरान जब उक्त युवकों को चैकिंग के लिए रोका तो इन्होंने खुद को वैब चैनल का पत्रकार के तौर पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से फर्जी आई डी. कार्ड और एक वैब चैनल का लोगों लगा माइक्रोफोन बरामद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News