9 साल की बच्ची से दरिंदगी की हदें पार, 55 वर्षीय बुजुर्ग ने दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:24 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला के पास केरे गांव में उस समय एक शर्मनाक घटना सामने आई, जब एक प्रवासी मजदूर की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके 55 वर्षीय फुफड़ ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना को लेकर 9 वर्षीय पीड़ित मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है, जो अपने परिवार सहित ईंट भट्ठे पर ईंटें बनाने का काम करता है। उसकी 9 साल की मासूम बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि सुबह 7.30 बजे लड़की को उसका फुफड़ लस्सी लेने के बहाने अपने साथ पास के गांव ले गया, जहां रास्ते में भट्ठे के लिए तैयार होने वाली मिट्टी की कच्ची ईंटों वाली जगह पर ले गया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर, इस घटना को लेकर गांव वालों और भारतीय किसान यूनियन कादियां संगठन के जनरल सैक्रेटरी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर सारी घटना की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन सुबह 8 बजे के करीब इस घटना का पता चला था।
जहां 108 एम्बुलैंस के माध्यम से पीड़ित लड़की को बरनाला के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि सुबह 8.30 बजे से लेकर 12.15 बजे दोपहर तक पीड़ित लड़की का इलाज नहीं किया गया, जहां खून से लथपथ लड़की 4 घंटे बिना इलाज के तड़पती रही, लेकिन जब इकठ्ठे हुए लोगों द्वारा इस बारे में शोर मचाया गया तब लड़की का इलाज शुरू हुआ।
इस मामले को लेकर पुलिस थाना सदर बरनाला के एस.एच.ओ. लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली थी कि गांव केरे में एक प्रवासी मजदूर की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। जहां पीड़ित बच्ची का मैडीकल करवाया गया है। पुलिस द्वारा बयानों के आधार पर दोषी के खिलाफ दिनांक 4/7/2025 को मुकदमा नंबर 102, धारा 64 बी.एन.एस (6 पॉक्सो एक्ट) के तहत पुलिस थाना सदर बरनाला में मामला दर्ज किया गया है।
दोषी की तलाश की जा रही है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। इस मौके पर एस.एच.ओ. लखबीर सिंह ने जहां पुलिस कार्रवाई की बात की, वहीं छोटे बच्चों के माता-पिता को भी संदेश देते हुए कहा कि अपने बच्चों की देखभाल और देखरेख की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।