बड़ी साजिश नाकाम, रेलवे स्टेशन पर हथियारों से भरा बैग बरामद, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:46 PM (IST)

राजपुरा : रेलवे पुलिस को स्टेशन पर गश्त के दौरान लावारिस एक पिट्ठू बैग मिलने से हड़कंप मच गया। चेक करने पर उसमें से 6 देसी पिस्टल 32 बोर समेत मैगजीन वा 3 स्पेयर खाली मैगजीन बरामद किया गया है, जोकि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि ए.एस.आई. जसविंदर सिंह इंचार्ज चौकी जी.आर.पी. पुलिस पार्टी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे तो उन्होंने स्टेशन पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद होने पर सभी के होश उड़ गए। उक्त हथियारों को फिलहाल जब्त कर लिया गया है तथा छानबीन की जा रही है कि आखिर यह बैग कैसे स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।