Punjab : शंभू बार्डर पर चल रहे संघर्ष के बीच किसानों का बड़ा ऐलान, शुरू की अब यह तैयारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 08:50 PM (IST)

पंजाब डैस्क : शंभू बार्डर पर चल रहे तेज संघर्ष के बीच किसानों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से कोई सुनवाई न होने पर किसानों ने 3 अक्तूबर को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन की घोषणा कर दी है। 

जानकारी अनुसार शनिवार का आयोजित किसान महापंचायत के दौरान  किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को जान गंवाी पड़ी, जिसके विरोध में पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ 3 अक्तूबर को 2 घंटे का देशव्यापापी रेल रोको आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बार्डर पर किसानों को सुविधाएं प्रदान करने में असमर्थ रही है, जिसके चलते किसानों में रोष है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो 14 सितम्बर को राजपुरा के गगन चौक पर जाम लगाया जाएगा। बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार शंभू बार्डर पर संघर्षशील हैं और उन्हें वहां पर अनेकों समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने तंग आकर सरकार को चेतावनी दे डाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News