Punjab : 10 साल की बच्ची के साथ घटा दर्दनाक हादसा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 07:24 PM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल) : आज स्थानीय शहर से आलोअर्ख गांव जाने वाली सड़क पर एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक छोटी बच्ची की मौत हो जाने और मोटरसाइकिल चालक युवक के घायल होने की सूचना है।
जानकारी अनुसार नरिंदर सिंह का बेटा गुरसेवक सिंह, जो भवानीगढ़ में अपनी मौसी के घर रहता है। आज जब अपनी मौसी की लड़की हरगुन कौर, उम्र 10 साल, पुत्री गुरपिंदर सिंह आलोअर्ख रोड, भवानीगढ़ को बाजार से कुछ सामान दिलकर अपनी मोटरसाइकिल से लोट रहा था तो रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल को एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में छोटी लड़की हरगुन कौर की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक युवक गुरसेवक सिंह घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार छोटी बच्ची के पिता गुरपिंदर सिंह विदेश में रहते हैं। मृतक छोटी बच्ची स्थानीय शहर के एक निजी स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा थी और आज स्कूल में पीटीएम में भाग लेकर घर लौटने के बाद अपने मौसी के लड़के के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी, लौटते समय यह हादसा हो गया। इस घटना के सामने आते ही शहर में शोक की लहर फैल गई। इस संबंध में स्थानीय पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अमनदीप सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे मृतक छोटी बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले रहे हैं और दुर्घटना के संबंध में कार्रवाई कर रहे हैं।