पंजाब में AAP सीटों के तालमेल में मांग रही 8 सीटें, जालंधर सहित ये हलके हैं शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 06:01 PM (IST)

जालंधर: राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा व सहयोगी दलों के खिलाफ बने ‘इंडिया’ नामक गठबंधन के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी सीटों के तालमेल के समय 8 सीटों की मांग रखेगी। पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं।

राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान चाहते हैं कि राज्य में आम आदमी पार्टी के पास इस समय विधानसभा में 92 विधायक हैं तथा उसे देखते हुए आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ तालमेल होना चाहिए। इस स्थिति में आम आदमी पार्टी अपने लिए कम से कम 8 सीटें रखना चाहती है जिसमें लुधियाना की सीट भी शामिल है। यद्यपि औपचारिक तौर पर आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस के मध्य सीटों के तालमेल को लेकर सीधे तौर पर कोई बातचीत नहीं हुई है। इसलिए जब भी यह बातचीत शुरू होगी तो उस समय आम आदमी पार्टी अपनी तरफ से 8 सीटों की मांग रखेगी।

जालंधर में पार्टी के सांसद सुशील रिंकू हैं इसलिए जालंधर सीट पर तो सिटिंग उम्मीदवार होने के कारण ‘आप’ का ही कब्जा रहेगा। इसी तरह से आम आदमी पार्टी संगरूर सीट भी अपने पास रखेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता यह चाहते हैं कि समझौता या सीटों का तालमेल होने की अवस्था में चंडीगढ़ की लोकसभा सीट को मिलाकर कुल 14 सीटों पर चर्चा की जाए। कांग्रेस के नेता यह भी कह रहे हैं कि पंजाब व चंडीगढ़ की सीटों को मिलाकर 14 सीटों में से आधी सीटें कांग्रेस को दी जाएंऔर आधी पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे परंतु आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं होगी क्योंकि इस समय पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास भारी बहुमत है। जालंधर लोकसभा सीट का उपचुनाव भी आम आदमी पार्टी ने जीता है। सीटों के तालमेल को लेकर अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News