शहीदी जोड़ मेले मे आ रही ताई-भतीजी के साथ खौफनाक हादसा, मिनटों में मच गई भगदड़
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:28 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब(जगदेव): शहीदी जोड़ मेले फतेहगढ़ साहिब के चल रहे शहीदी सभा समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के जींद से आ रही एक बच्ची और उसकी ताई सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गई। इस भयानक हादसे में बच्ची की मौत जबकि उसकी ताई उसे बचाते गंभीर घायल हो गई। मृतका की पहचान प्रीती कौर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची प्रीति कौर अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसे बचाने में उसकी ताई रजनी कौर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर जी.आर.पी. थाना सरहिंद के जांच अधिकारी ए.एस.आई. काबल सिंह ने बताया कि पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है।