पंजाब के श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, लड़के की मौत व 5 घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 11:42 AM (IST)

फरीदकोट: जिले के गांव वीरेवाला की संगत जो बाघापुराणा के पास पड़ते गांव लंगेआना से पीर की दरगाह पर माथा टेककर देर रात को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पर वापस आ रही थी तो गांव चंदबाजा के पास एक तेज रफ्तार कैंटर से दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई, जिस पर एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई जबकि 5 के करीब व्यक्ति घायल हो गए।

यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कैंटर ट्राली को करीब आधा किलोमीटर घसीटकर ले गया, जिस कारण ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठा एक लड़का नीचे गिर गया व ट्राली के नीचे कुचले जाने कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा कैंटर चालक की आंख लग जाने कारण घटा। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैंटर चालक जो जालालाबाद का रहने वाला है व जालंधर से माल लेकर आ रहा था को हिरासत में ले लिया गया है जबकि घायलों को मैडीकल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News