पंजाब अचीवमेंट सर्वे का पहला पड़ाव मुकम्मल, विद्यार्थियों ने दिखाया भारी उत्साह

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 05:12 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब एचीवमेंट सर्वे (पी.ए.एस.) के पहले पड़ाव का कार्य सफलतापूर्वक मुकम्मल कर लिया है। यह ऑनलाईन सर्वे सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के सीखने के नतीजों का मूल्यांकन करवाने के लिए आयोजित करवाया गया है। यह सर्वे तीन पड़ावों में आयोजित करवाया जाना है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के दिशा-निर्देश के अनुसार यह सर्वे 21 सितम्बर से शुरू किया गया था जिसका पहला पड़ाव आज तीन अक्तूबर को समाप्त हो गया है। 

इसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान अध्यापकों ने घर-घर जाकर विद्यार्थियों को इस सर्वे में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रवक्ता के अनुसार पहला पड़ाव मुकम्मल होने के बाद अब अध्यापकों की तरफ से इस सर्वे का विश्लेषण किया जायेगा। इसके बाद सर्वे के सम्बन्ध में सामने आए कमज़ोर पक्षों को दूर किया जायेगा। प्रवक्ता के अनुसार इस सर्वे से विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं बारे समझ बढ़ेगी और इससे शिक्षा में गुणात्मक बदलाव आयेगा। यह सर्वे पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों पर करवाया गया है। पहला पेपर 21 सितम्बर को हुआ था और ये पेपर तकरीबन दो हफ़्ते चले। पहली कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विषय के दस प्रश्न पूछे गए जबकि दूसरी से पाँचवीं कक्षा के लिए प्रत्येक विषय के पंद्रह सवाल पूछे गए थे। इनमें से प्रत्येक सवाल दो अंकों का था। प्रवक्ता के अनुसार छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हर पेपर में बीस सवाल थे।

Tania pathak