नांदेड़ में फंसे 3000 हजार तीर्थयात्रियों की घर वापसी का पंजाब ने किया महाराष्ट्र से दोबारा अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 09:24 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह राज्य के 3000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित मार्ग से घर जाने की अनुमति दे। यह श्रद्धालु कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉकडाउन में नांदेड़ में फंसे हुए हैं। सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सतीश चंद्रा ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि तीर्थयात्री मध्य प्रदेश और राजस्थान से बसों से राज्य में लौटेंगे।

इसी तरह, इन दोनों राज्यों की सरकारों और जिला अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे तीर्थयात्रियों की वापसी में सहयोग करें। एसीएस ने आगे बताया कि वापसी पर इन सभी तीर्थयात्रियों को भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाहकार के अनुसार 14 दिनों के लिए एकांतवास में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News