पंजाब में 500 पहुंचा AQI, इन शहरों में हालात खराब, यहां देखें List
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:50 AM (IST)
पंजाब डेस्कः दीपावली पर आतिशबाजी ने पंजाब की हवा की गुणवत्ता गंभीर स्थिति तक पहुंचा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, जालंधर, अमृतसर, मंडी गोबिंदगंढ़, पटियाला और रूपनगर का एयर क्वालिटी इंडैक्स खराब ही बना रहा ।

अमृतसर, जालंधर और रूपनगर ऐसे जिलों में शुमार रहे, जहां का एयर क्वालिटी इंडैक्स 500 दर्ज किया गया, वहीं पटियाला का 480 जबकि लुधियाना का 474 रिकॉर्ड हुआ। अमृतसर में सबसे घातक प्रदूषण पदार्थ पी.एम. 10 रिकॉर्ड किया गया, जिसकी मात्रा 237 दर्ज की गई जबकि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास के आंकड़े कहते है कि वहां का पी.एम.(2.5) 224 दर्ज किया गया। पी.एम. 10 और पी.एम. 2.5 दोनों ही वायु में मौजूद कणिकीय पदार्थ के प्रकार है, जिन्हें आकार के आधार पर तय किया जाता है।

