Punjab : समानान्तर विभाग चला रहा है एक SDO., नोटिस जारी
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 10:47 PM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन ): पी.डब्ल्यू.डी. विभाग से विवादों का नाता कम नहीं हो रहा। पी.डब्ल्यू.डी. पंजाब का एक एस.डी.ओ. विभाग के समानांतर ही विभाग चला रहा है। विभाग ने उसे कई बार लिखित और जुबानी चेतावनी भी दे दी है, परन्तु अधिकारी कार्यालय में ड्यूटी पर नहीं आ रहा। खुद को विभाग के मंत्री का खास बताने वाले इस अधिकारी का कथित दावा है कि जब वह काम करवा रहा है तो फिर कार्यालय क्यों आना। विभाग ने उस पर कर्मचारियों को भी अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। परन्तु विभाग के बड़े अधिकारी भी उसके विरुद्ध कारवाई करने में कन्नी कतरा रहे हैं।
विभाग के चंडीगढ़ डिविजन तीन में तैनात एस.डी.ओ. रणजीत सिंह को लेकर विभाग में नाराज़गी है। विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारी निगरान इंजीनियर ने इसी 16 फरवरी को उक्त एस.डी.ओ. को कारण बताओ नोटिस निकाला था कि वह आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों का इस्तेमाल अपनी मर्ज़ी से और बिना अनुमति से कर रहा है। उसे दो दिन में जवाब देने के लिए कहा गया था। इससे पूर्व इसी वर्ष 30 जनवरी को कार्यकारी इंजीनियर ने उक्त SDO को नोटिस निकाला था। पत्र में उसे चेतावनी दी गई थी कि किसी प्रकार की कोताही के लिए वो खुद जिम्मेदार होगा। इससे पूर्व गत वर्ष दिसंबर 22 को जारी नोटिस में कहा गया था कि वो विभाग के कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा और न ही व्हाट्सएप पर मांगी गई जानकारी को वो देखता भी नहीं और जवाब देने तो दूर की बात है।
वहीं दिलचस्प बात ये भी है कि अभी तक बड़े अधिकारियों ने उक्त एस.डी.ओ. के विरुद्ध कठोर कारवाई की जुर्रत भी नहीं दिखाई। उक्त अधिकारी के पास पंजाब भवन दिल्ली , पंजाब भवन चंडीगढ़ समेत अन्य कार्यों का जिम्मा है। इस सन्दर्भ में एस.डी.ओ. रणजीत सिंह से संपर्क किया गया तो उनका कहा था कि उन्हें तो जारी किए कारण बताओं नोटिस मिले ही नहीं जबकि कार्यालय में न होने पर उसने कहा कि उसके पास जिम्मेवारी बड़ी है, इसलिए वो कभी दिल्ली होता है तो कभी और कहीं।