पंजाब की अनाज मंडी में विशेष पाबंदियां लागू, आढ़ती एसोसिएशन ने बनाए नए नियम

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 03:03 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी भगतांवाला में धान के सीजन में ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन ने नई पाबंदियां लगा दी हैं। एसोसिएशन ने सीजन के दौरान किसानों को रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक मंडी में फसलों की ट्रॉलियां लाने की अनुमति दी है। इसके अलावा लोडिंग के लिए ट्रकों का मंडी में प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहेगा। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई ट्रक या ट्रॉली निर्धारित समय के बाद मंडी में प्रवेश करता है, तो संबंधित आढ़ती और व्यापारी पर जुर्माना लगाया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार मंडी में करीब एक करोड़ तोड़ा धान आएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह छीना ने बताया कि धान व गेहूं के सीजन में मंडी में ट्रालियों व ट्रकों के आने से यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित हो जाती थी। ट्रैफिक पुलिस भी यातायात समस्या का समाधान नहीं कर रही थी। किसानों व आढ़तियों को हो रही परेशानी को समाप्त करने के लिए एसोसिएशन ने अपने स्तर पर विशेष प्रबंध किए हैं। अध्यक्ष छीना ने बताया कि पिछले सीजन के दौरान लगाई गई पाबंदियों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस बार भी एसोसिएशन ने बैठक में निर्णय लिया है कि धान के सीजन में किसान रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक अपनी ट्रालियां मंडी में ला सकेंगे, जबकि सुबह के समय ट्रालियों के मंडी में आने पर प्रतिबंध रहेगा।

इसी प्रकार माल लादकर ले जाने वाले विक्रेता दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक ट्रकों में माल लोड करवा सकेंगे। प्रधान छीना ने बताया कि निर्धारित समय के बाद यदि कोई ट्राली या ट्रक मंडी में दिखाई दिया तो एसोसिएशन संबंधित आढ़ती पर 1000 रुपये और व्यापारी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाएगी। प्रधान छीना ने बताया कि सीजन के दौरान रोजाना 3 लाख से अधिक तोड़े मंडी में पहुंचने की उम्मीद है और इस सीजन में करीब एक करोड़ तोड़े मंडी में पहुंचने की उम्मीद है। छीना ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन ने सीजन के लिए पूरे प्रबंध कर लिए हैं और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अध्यक्ष के अनुसार किसानों को भी अपनी धान की विभिन्न फसलों को पूरी तरह से सुखाने के बाद ही मंडी में लाना चाहिए ताकि उन्हें गीली फसल होने की चिंता न करनी पड़े। अध्यक्ष के अनुसार, किसानों और आढ़तियों का गहरा रिश्ता है और एसोसिएशन इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस अवसर पर गुरदेव सिंह, जरनैल सिंह बाठ, साहिब सिंह, वीनू अरोड़ा, सतनाम सिंह ट्रेडर, बबलू भाटिया, दीपक आदि बड़ी संख्या में आढ़ती और व्यापारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News