पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सहित अन्य अदालतों में भी गर्मी की छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 09:25 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से शनिवार को एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें हाईकोर्ट सहित अन्य अदालतों में भी गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी गईं। इस दौरान हाईकोर्ट में 1 जून से 26 जून तक होने वाली गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दीं गई हैं। इसके साथ ही निचली अदालतों में 1 जून से 30 जून तक होने वाली गर्मी की छुट्टियां भी रद्द की गई हैं। यह फैसला चीफ जस्टिस और अन्य जजों द्वारा लिया गया है। हालांकि इस दौरान अदालतों में जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रंसिंग द्वारा होगी।

इस दौरान नोटिस में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अदालतों में कई उचित प्रबंध भी किए गए हैं और सुनवाई के लिए वीडियो कान्फ्रंसिंग भी की जाएगी। इस नोटिस में आगे कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा और यूनियन टेरिटरी चंडीगढ़ की अन्य अदालतों की भी 1-6-2020 से 30-6-2020 तक होने वाली छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News