मनी लॉन्ड्रिंग व ड्रग रैकेट केस में पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर समेत 6 को मिली जमानत

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 04:56 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब में ड्रग्स मामलों में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और NDPS के तहत जुड़े 6 आरोपियों को जमानत मिल गई है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में आज गुरुवार को स्पेशल डबल बैंच पर हुई सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर, दमनवीर फिल्लौर, अविनाश चंद्र, सुशील सरदाना, रश्मी सरदाना, कैलाश सरदाना को मिली जमानत मिल गई है। हालांकि जगजीत सिंह चहल, दविंदर कांत शर्मा सहित बाकि की जमानत को लेकर ट्रायल कोर्ट में चल रहे मामले की स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगी है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 नवंबर को होगी।

ये है मामला...

सभी लोग मनी लांडरिंग केस में आरोपी हैं जिन्होंने पंजाब पुलिस के डिसमिस डीएसपी जगदीश भोला से मिलकर सिंथैटिक ड्रग तस्करी से करोड़ों रुपए इकटठे किए थे। इंफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ED) द्वारा गत वर्ष आरोपियों खिलाफ CBI की अदालत में मनी लांडरिंग एक्ट के तहत चालान पेश कर दिया था। ED द्वारा पेश किए गए चालान में बताया गया था कि उक्त आरोपियों ने ड्रग तस्करी से बनाए। इन पैसों से से खुद तथा अपनी कंपनियों के पार्टनरों के माध्यम से चल व अचल जायदाद बनाई और कंपनियों में पैसा लगाया।

61.62 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टीज हो चुकी है अटैच...
पंजाब पुलिस ने वर्ष 2012-14 में ड्रग तस्करी संबंधी कई FIR दर्ज की थीं। ED द्वारा 25 मार्च 2013 को प्रीवैंशन ऑफ मनी लांडरिंग (पीएमएलए) एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। यहां उल्लेखनीय यह है कि गत वर्ष दिसंबर महीने में अदालत ने आरोपियों द्वारा दायर की गई जमानत याचिकाओं को भी रद्द कर दिया था।  ED द्वारा ड्रग तस्करी केस से जुड़े लोगों की 61.62 करोड़ रुपए की कीमत वाली प्रॉपर्टीज अटैच की जा चुकी है जिनमें शोरूम, एग्रीकल्चर लैंड, रिहायशी मकान, सात लग्जरी कारें, फिक्स डिपोजिट सहित कंपनियों के नाम पर संपत्ति भी शामिल थी।

 

 

Suraj Thakur