पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में नौकरी के चाहवानों के लिए बड़ी खबर, मिला सुनहरा मौका
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़ : नौकरी के चाहवानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 60 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रीडर (कानूनी) भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 4 अगस्त, 2025 तक 35 वर्ष से कम या 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
-उम्मीदवार ने 10+2 की परीक्षा अंग्रेजी में कम से कम 60% अंकों से पास की होनी चाहिए।
-उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LL.B.की डिग्री होनी चाहिए।
-कंप्यूटर चलाने में माहिर होना चाहिए खासकर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट एप्लीकेशन में।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here