पंजाब का ये इलाका सील, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 03:18 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब पुलिस ने इलाके को सील कर के चप्पे-चप्पे पर नाके लगा दिए हैं। पंजाब सरकार की ‘ड्रग्स पर युद्ध’ मुहिम के तहत पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में शुरू किए गए ऑपरेशन सील-9 के तहत होशियारपुर जिले में 11 अंतरराज्यीय नाकों पर चेकिंग जारी है। एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक सुबह हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थापित मंगूवाल पुलिस चौकी पर पहुंचे और चेकिंग का जायजा लिया। इस अभियान का उद्देश्य अन्य राज्यों में प्रवेश करने वाले किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थ की तस्करी, अवैध गतिविधियों और अपराधों के आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना है।
जिला पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी तथा उनके द्वारा ड्रग मनी से अर्जित की गई संपत्तियां जब्त की जाएंगी। जिले में अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। SSP संदीप कुमार मलिक ने बताया कि कल NDPS के मामलों में फंसे गढ़दीवाला निवासी सतपाल की 38 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति फ्रीज करने के आदेश प्राप्त हुए हैं, जिस पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here