Punjab: रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 10:50 PM (IST)

तरनतारन  (रमन): विजीलैंस ब्यूरो द्वारा ए.एस.आई. कर्म सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उक्त ए.एस.आई. के खिलाफ अब अगली कार्रवाई की जा रही है।

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पट्टी में जांच अधिकारी के तौर पर तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) कर्म सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत सहित गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी को तरनतारन के गांव सरहाली कलां की निवासी वीरो द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को सूचित किया कि उक्त ए.एस.आई. ने उसके दामाद के खिलाफ थाना सदर में दर्ज एक पुलिस केस में पक्ष लेने के बदले में 65 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। उक्त आरोपी पहले भी रिश्वत के तौर पर 24 हजार रुपए ले चुका है। आखिर इस मामले में विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने एक्शन लेते हुए उक्त आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते समय काबू कर लिया। जांच के दौरान रिश्वत की पहली किश्त के 24 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Content Editor

Subhash Kapoor